एमपी में रिटेल में FDI लागू नहीं होगा: शिवराज

एमपी में रिटेल में FDI लागू नहीं होगा: शिवराज

एमपी में रिटेल में FDI लागू नहीं होगा: शिवराजभोपाल : केन्द्र सरकार के खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने के निर्णय का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इसको लागू नहीं किया जाएगा। चौहान ने स्पष्ट किया है कि वे एफडीआई का विरोध नहीं करते और अवसंरचना के क्षेत्र में निवेश आना चाहिए लेकिन वे इस निर्णय के विरोध में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लाखों परिवारों की जीविका खुदरा क्षेत्र और छोटे व्यवसाय पर आधारित है तथा इस क्षेत्र में एफडीआई से बेरोजगारी बढ़ेगी और लाखों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी पूंजी के निवेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि खुदरा जैसे क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश आये और हमारे लोगों का काम-धंधा छिन जाये, यह उचित नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 14:18

comments powered by Disqus