एमपी में स्वाइन फ्लू से अबतक 14 मरे

एमपी में स्वाइन फ्लू से अबतक 14 मरे

भोपाल: स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन का ही परिणाम है कि प्रदेश में जनवरी से अभी तक स्वाइन फ्लू से मात्र 14 लोगों की मृत्यु हुई है।

डा. मिश्रा ने यहां प्रशासन अकादमी में प्रदेश के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा संयुक्त संचालकों की समीक्षा बैठक कहा कि प्रदेश में स्वाइल फ्लू से निपटने की पूरी तैयारी है और यह चिकित्सा अमले की सतर्कता का ही परिणाम है कि जनवरी से अब तक आठ माह में जहां अन्य प्रदेशों में स्वाइन फ्लू से मृत्यु का आंकड़ा 50 से उपर है वहीं म.प्र में मात्र 14 लोगों की मृत्यु हुई दर्ज है।

इस अवसर पर उन्होंने परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 अधिकारियों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपए के चेक वितरित किए।

डा. मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब तक 51 हजार आरोग्य केन्द्र खोले गये हैं, जहां प्राथमिक उपचार संबंधी सभी आवश्यक संसाधन उपलबध करवाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनता को शासकीय चिकित्सालयों से नि:शुल्क दवाएं वितरित की जाएंगी। इससे निश्चित ही निकट भविष्य में शासकीय अस्पतालों पर और अधिक दबाव बढ़ेगा और इसके पर पहले से ही तैयारियां कर ली जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 12:38

comments powered by Disqus