Last Updated: Monday, December 19, 2011, 08:03
सागर : सागर की मोतीनगर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ दर्जन सांप जब्त किए हैं। इनमें दो दुर्लभ प्रजाति के किंग कोबरा भी शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कल शाजापुर जिले के कालापीपल निवासी रामनाथ एवं भगवान सिंह के झोलो की जब तलाशी ली गई तो उसमें से पिटारों में ठूंस ठूंस कर रखे गए 17 विषैले सांप बरामद हुए।
इन व्यक्तियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे सपेरे है और ये सांप उडीसा से पकडकर कालापीपल ले जा रहे थे। साथ ही वे इन सांपों का खेल दिखाकर अपना जीवन यापन करते हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बरामद सांपों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 13:33