एमपीः प्रेम संबंध के चलते महिला की हत्या - Zee News हिंदी

एमपीः प्रेम संबंध के चलते महिला की हत्या



मुरैना (मप्र): मुरैना जिले के दिमनी थानान्तर्गत लहर गांव में एक विवाहिता की पड़ोस के दलित युवक के साथ कथित प्रेम संबंधों के चलते हत्या कर जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं।

 

दिमनी थाना प्रभारी मंगल सिंह ठाकरे ने बताया कि लहर गांव की चार बच्चों की मां गुड्डी उर्फ भूरी (30) के पड़ोस में रहने वाले दलित परिवार के लड़के कमल वाल्मिक के साथ अवैध संबंध थे। गत दो अक्टूबर को गुड्डी और कमल एक साथ कहीं चले गए। ठाकरे ने ग्रामीणों के बयान के आधार पर बताया कि गुड्डी का पति और उसके ससुराल का गुर्जर परिवार गुड्डी को 20 अक्टूबर को ढूंढकर ले आए तथा मुनादी करवाकर सबको गांव के पास ही गुमया बाबा के मंदिर में जमा किया, जहां गुड्डी को मौत की सजा सुनाई गई। इसके बाद परिजनों ने गुड्डी को पेड़ से बांध दिया और उसकी लाठी और डंडों से जमकर पिटाई की।
ठाकरे ने बताया कि पिटाई के बाद अधमरी गुड्डी को उसके परिजनों ने उसकी ही साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया और मरने के बाद मंदिर के पास ही चिता बनाकर जला दिया।

 

उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर भिंड बासवारी गांव में रहने वाले उसके पिता सियाराम गुर्जर ने रविवार को थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुड्डी के पति धनीराम गुर्जर, उसके पिता उदय सिंह, भाई नरेंद्र एवं वीरु सहित आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 तथा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है, लेकिन फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

 

इस घटना के बाद से दलित कमल वाल्मिक भी गायब है तथा इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि उसकी भी कहीं हत्या नहीं कर दी गई हो। कमल मूलत: मोहनपुरा गांव का रहने वाला था और लहर गांव में उसका अपने रिश्तेदार के यहां आना जाना था। फिलहाल इस मामले में ग्रामीण कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं जबकि कमल का परिवार भी गायब हो गया है। ग्राम में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, October 24, 2011, 16:15

comments powered by Disqus