Amway India chairman and two directors in 14-day custody-Amway India chairman and two directors in 14-day custody

एमवे इंडिया के अध्यक्ष और दो निदेशक 14 दिन की हिरासत में

एमवे इंडिया के अध्यक्ष और दो निदेशक 14 दिन की हिरासत मेंकलपेट्टा (केरल) : नेटवर्क मार्केटिंग फर्म एमवे इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम एस पिंकने और कंपनी के दो निदेशकों को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया।

पिंकने और निदेशकों संजय मल्होत्रा व अंशु बुद्धिराजा को वायानाड अपराध शाखा ने कल कोझीकोड से गिरफ्तार किया था। वायानाड जिले में इनके खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज थे।

कलपेट्टा प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एन रविशंकर ने कल रात इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दो लोगों द्वारा इनके खिलाफ वर्ष 2011 में की गई शिकायत के आधार पर इन्हें ‘प्राइज़ चिट्स एंड मनी सकरुलेशन स्कीम्स (बैनिंग)’ कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। पिछले साल अपराध शाखा ने त्रिशूर, कोझीकोड और कन्नूर जिलों में स्थित एमवे के दफ्तरों में खोजबीन की थी। इन केंद्रों में कंपनी के गोदामों को बंद कर दिया गया था और सामान जब्त कर लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 13:20

comments powered by Disqus