Last Updated: Monday, March 26, 2012, 12:44
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के लिए नामांकन भरने का सोमवार को अंतिम दिन था तथा इसके साथ ही 272 वाडरें के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 2590 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि कुल 1758 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र भरे जबकि पहले 805 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे।
भाजपा के सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र आज दाखिल किये क्योंकि पार्टी के उम्मीदवारों की सूची आज सुबह जारी की गई। हालांकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं वर्तमान पाषर्द विजेंद्र गुप्ता ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया क्योंकि उनका वार्ड महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया था। लेकिन वह अपनी पत्नी शोभा विजेंद्र के लिए टिकट प्राप्त करने में सफल रहे। उनकी पत्नी अपने गैर सरकारी संगठन में कथित अनियमितताओं को लेकर विवादों में फंसी थीं।
दिल्ली की महापौर रजनी अब्बी मुखर्जी नगर से चुनाव मैदान में उतरी हैं। भाजपा की कुल 139 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि कांग्रेस की 140 महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रही हैं। तीन नगर निगमों पूर्वी, उत्तरी और दक्षिण के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 17 अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 00:15