ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के अंतिम रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। सत्तारुढ़ भाजपा तीनों निगमों में बड़े अंतर से एक बार फिर अपना राज कायम करने की स्थिति में है। दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणाम में अपराह्न तीन बजे तक घोषित विजयी प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार से हैं--
वार्ड---------------------विजयी प्रत्याशी-----------पार्टीवसंत विहार-------------राधेश्याम शर्मा------------भाजपा
आरके पुरम-------------धर्मवीर--------------------कांग्रेस
विश्वास नगर-----------रतन सिंह------------------कांग्रेस
तुगलकाबाद------------पूनम बिष्ट-----------------भाजपा
संगम विहार वेस्ट-------कालीचरण शर्मा------------भाजपा
अंबेदकर नगर----------खुशीराम चुनार-------------भाजपा
विष्णु गार्डन------------महाराज चंदोलिया----------कांग्रेस
खयाला-----------------मीनाक्षी चंदोलिया----------कांग्रेस
तिलक नगर------------रितु बोहरा------------------भाजपा
झिलमिल---------------जीतेंद्र सिंह शंटी------------भाजपा
लिबासपुर -------------अंगूरी देवी-----------------भाजपा
भलस्वां------------------अजीत सिंह यादव----------कांग्रेस
जहांगीरपुरी वेस्ट---------सत्यवती चौहान-----------भाजपा
कराला वेस्ट--------------मनीषा---------------------कांग्रेस
नांगली वेस्ट--------------भूमि-----------------------कांग्रेस
सहदुल्लापुर--------------रामपाल--------------------भाजपा
समयपुर बादली-----------ममता---------------------भाजपा
नाहरपुर------------------नीलम गोयल---------------भाजपा
प्रेम नगर-----------------पुष्प राज --------------------बसपा
प्रताप विहार--------------रामदयाल महतों------------भाजपा
गांधीनगर-----------------अंजना शर्मा----------------कांग्रेस
मुनिरका------------------प्रमिला टोकस--------------निर्दलीय
बिजवासन --------------प्रवीण राणा-----------------कांग्रेस
रजौरी गार्डन---------------सुभाष आर्य----------------भाजपा
शाहदरा--------------------बलवीर सिंह----------------भाजपा
आनंद विहार---------------महेंद्र आहूजा---------------भाजपा
मयूर विहार-1--------------गुरमीत कौर---------------कांग्रेस
राजनगर-------------------पूनम भारद्वाज-----------निर्दलीय
मुस्तफाबाद----------------प्रवीन----------------------कांग्रेस
कालकाजी ---------------नरेंद्र कुमार-----------------कांग्रेस
दक्षिणपुरी------------------अंजू सहवाग----------------कांग्रेस
श्रीनिवासपुरी----------------इंदु वर्मा--------------------कांग्रेस
ईस्ट ऑफ कैलाश------------उर्मिला---------------------कांग्रेस
एंड्रयूगंज--------------------अभिषेक दत्त---------------कांग्रेस
गोविंदपुरी-------------------चंद्रप्रकाश-------------------जेडीयू
त्रिलोकपुरी-------------------गुरमीत--------------------कांग्रेस
दिलशाद गार्डन--------------स्वाति गुप्ता----------------भाजपा
नंदनगरी--------------------रिंकू-------------------------कांग्रेस
भजनपुरा--------------------रेखा रानी------------------कांग्रेस
गीता कालोनी----------------बंसीलाल-------------------निर्दलीय
किशनगंज ----------------सुधीर शर्मा------------------कांग्रेस
डिप्टीगंज--------------------पिंकी जैन-------------------भाजपा
मुंडका-----------------------आजाद सिंह-----------------भाजपा
पूसा--------------------------प्रेमलता---------------------कांग्रेस
इंद्रपुरी------------------------सूरज कुमार-----------------भाजपा
नारायणा---------------------प्रमोद तंवर-----------------निर्दलीय
राजेंद्र नगर-------------------राजेश भाटिया--------------भाजपा
पहाड़गंज---------------------वीरेंद्र बब्बर------------------भाजपा
कसाबपुरा---------------------हूर बानो---------------------भाजपा
मंगोलपुरी वेस्ट---------------पूनम-------------------------बसपा
निजामुद्दीन-------------------फरहाद सूरी------------------कांग्रेस
त्रिनगर-----------------------सुरेश कुमार------------------निर्दलीय
कोहट एंक्लेव-----------------तिलक राम-------------------भाजपा
विकासपुरी ईस्ट--------------अमृता धवन------------------कांग्रेस
नानकपुरा--------------------अनिल शर्मा-------------------भाजपा
कृष्णा नगर-------------------कल्पना जैन------------------भाजपा
जनकपुरी नॉर्थ----------------श्याम शर्मा-------------------भाजपा
धीरपुर------------------------मुकेश गोयल-----------------कांग्रेस
रोहिणी------------------------शोभा विजेंद्र------------------भाजपा
ब्रह्मपुरी----------------------महक सिंह--------------------भाजपा
(परिणाम पीटीआई से मिले इनपुट के आधार पर)
First Published: Friday, April 20, 2012, 15:27