Last Updated: Friday, December 9, 2011, 15:32
नई दिल्ली : एम्स के कार्डियोवस्कुलर और न्यूरो साइंस केंद्र समेत पांच अस्पतालों की इमारतों को दिल्ली दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला हुआ है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक ए.के. शर्मा ने कहा कि एम्स में कार्डियोवस्कुलर और न्यूरो साइंस केंद्र के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नए ट्रोमा सेंटर तथा गुरु तेग बहादुर अस्पताल के नए वार्ड ब्लाक को अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है। अग्निशमन विभाग ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में सुरक्षा कदमों पर आपत्ति जताई है।
शर्मा ने कहा कि इन अस्पतालों के अधिकारियों को अग्नि संबंधी सुरक्षा की कुछ खामियां बताई गई हैं लेकिन इनमें से किसी ने मानदंडों को पूरा करते हुए शपथ पत्र नहीं दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 21:02