एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता : तकनीक दिक्कत के कारण अचानक फायर अलार्म बजने के बाद एयर इंडिया का एक विमान देर रात यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातस्थिति में उतरा। इस विमान में 400 हज यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि बोइंग 747 विमान ने रात 10 बजकर 45 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग की।

उन्होंने कहा कि सउदी अरब के जेददाह से आए इस विमान को रात 11 बजकर 10 मिनट पर उतरना था लेकिन तकनीक दिक्कत के कारण फायर अलार्म बजने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। सूत्रों ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उधर, कोलकाता से ऐजल के लिए उडान भरने वाले एयर इंडिया के एक अन्य विमान जिसमें मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थानहवला सवार थे, को दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर कोलकाता वापस लौटना पड़ा क्योंकि विमान खराब मौसम के कारण ऐजल में उतर नहीं पाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 08:35

comments powered by Disqus