एयर होस्‍टेस से बिजनेसमैन ने किया रेप, खींची अश्‍लील तस्‍वीरें । Buisnessman has raped air hostess in gurgaon

एयर होस्‍टेस से बिजनेसमैन ने किया रेप, खींची अश्‍लील तस्‍वीरें

एयर होस्‍टेस से बिजनेसमैन ने किया रेप, खींची अश्‍लील तस्‍वीरें गुड़गांव : एक विमान परिचारिका ने आरोप लगाया है कि पंजाब के एक व्यवसायी ने उसका यौन शोषण किया। गुड़गांव के पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल ने बताया कि गुड़गांव पुलिस ने उसकी शिकयत पर बलात्कार के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया क्योंकि अपराध दिल्ली में हुआ था।

मित्तल ने कहा कि लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि व्यवसायी ने शादी का वायदा कर उसका यौन शोषण किया। लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि व्यवसायी ने उसकी अश्लील तस्वीर खींच लीं और फिर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:10

comments powered by Disqus