एयरपोर्ट मेट्रो की परिचालन अवधि, फेरे बढ़ेंगे

एयरपोर्ट मेट्रो की परिचालन अवधि, फेरे बढ़ेंगे

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) आगामी एक अगस्त से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों के फेरे, गति और परिचालन अवधि में इजाफा करेगा। दोनों स्टेशनों द्वारका सेक्टर 21 और नई दिल्ली से सुबह 4:45 बजे पहली ट्रेन रवाना होगी। पहले नई दिल्ली से सुबह में 5.30 बजे और द्वारका सेक्टर 21 से 5.15 बजे ट्रेन का परिचालन आरंभ होता था।

आखिरी ट्रेन के परिचालन का समय पहले की तरह बना रहेगा। नई दिल्ली स्टेशन से आखिरी ट्रेन रात 11.30 बजे और द्वारका सेक्टर 21 से रात 11.15 बजे रवाना होगी। डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन की परिचालन अवधि में बदलाव से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को मदद मिलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह जल्द रवाना होती है और रात में देर से पहुंचती है।

प्रवक्ता ने कहा कि सभी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें नयी दिल्ली स्टेशन पर रात 11:05 तक पहुंचती हैं और ट्रेन में किसी तरह के विलंब की स्थिति में एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो अधिकतम 15 मिनट का इंतजार करेगी। इसका मतलब यह है कि वह रात 11:45 मिनट पर रवाना होगी। सुबह और शाम के ट्रेनों के फेरे अब 10 मिनट और 30 सेकेंड के अंतराल पर होंगे। पहले 15 मिनट के अंतराल पर होते थे। ट्रेन की गति भी अब 70 से बढ़ाकर 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 15:01

comments powered by Disqus