Last Updated: Monday, January 21, 2013, 16:44
नई दिल्ली: एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का मंगलवार से फिर से संचालन शुरू हो रहा है। एक अधिकारी ने एयरपोर्ट मेट्रो के फिर से चालू होने की जानकारी सोमवार को दी। छह माह पहले सुरक्षा कारणों से इसका संचालन रोक दिया गया था।
एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ती है। इसके माध्यम से नई दिल्ली से हवाई अड्डे तक 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 16:44