एसआईटी करेगी कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी मामले की जांच

एसआईटी करेगी कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी मामले की जांच

एसआईटी करेगी कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी मामले की जांचमुम्बई : कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी से सम्बंधित मामले की जांच और उन पर लगे राजद्रोह के आरोपों की समीक्षा विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। पुलिस उपायुक्त नामदेव चव्हाण ने कहा, `मामले के महत्व को देखते हुए इसे एसआईटी के पास भेज दिया गया है। इसकी अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त जी.टी. पडवाल करेंगे।` मामला अब विशेष टीम को सौंप दिया जाएगा। इसकी जांच अब तक बांद्रा कुर्ला पुलिस कर रही थी।

एसआईटी त्रिवेदी पर लगे राजद्रोह के आरोपों की समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को देगी। रिपोर्ट के आधार पर यदि आवश्यक हुआ तो सरकार राजद्रोह का आरोप वापस ले सकती है। त्रिवेदी पर अपने कार्टून के जरिये भारतीय संविधान सहित देश के प्रतीकों को अपमानित करने का आरोप है। उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय ने त्रिवेदी को जमानत दे दी थी, जिसके बाद उन्हें बुधवार को रिहा कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 20:16

comments powered by Disqus