ऐजल में बस हादसा, 18 मरे 17 घायल

ऐजल में बस हादसा, 18 मरे 17 घायल

ऐजल : ऐजल से करीब 100 किमी दूर केफांग गांव के पास आज तड़के भारी भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हैं। पुलिस ने कहा कि 17 शव बरामद हुए हैं और एक घायल व्यक्ति की मौत पास के ग्रामीण अस्पताल में ले जाते वक्त हुई।

यह दुर्घटना बीती रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई। मरने वाले नौ व्यक्तियों की पहचान हो गई है जिसमें दो गैर आदिवासी हैं। ऐजल पुलिस अधीक्षक एलआर डिंलियाना साइलो ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए ऐजल जिला अस्पताल भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 12:35

comments powered by Disqus