Last Updated: Friday, March 23, 2012, 12:17
नई दिल्ली : दिल्ली में सड़क दुर्घटना के बाद आपसी कहासुनी के कारण एक और व्यक्ति की जान चली गई है। गुरुवार रात विजय विहार इलाके में कुछ लोगों ने मामूली दुर्घटना के बाद एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। विवाद उस वक्त हुआ जब ऑटो चालक की गाड़ी ने एक इनोवा कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राजेश कुमार (30) को गुरुवार की रात पश्चिमी दिल्ली के विजय विहार क्षेत्र में इतना पीटा गया की उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो ने इनोवा कार में टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हाथापाई में ऑटो चालक की बुरी तरह पिटाई की गई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। कार में बैठे लोगों के कथित तौर पर शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन दोनों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
राजेश के भाई विनोद कुमार ने कहा कि मेरे भाई के सिर पर पत्थर से हमला किया गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। वे चार लोग थे। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम सड़क पर लड़ाई झगड़ों के मामलों में वृद्धि को लेकर राज्य सभा में अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 17:47