Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 13:46
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि मुंबई और पड़ोसी शहर ठाणे में चरणबद्ध तरीके से ऑटो रिक्शा में इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए जाएंगे.
चव्हाण ने यहां ऑटो यूनियन के नेताओं के साथ रविवार सुबह बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑटो यूनियन इसके लिए सहमत हो गए हैं.’’ शहर के ऑटो रिक्शा चालकों ने मीटर लगाने के एक हालिया अभियान के खिलाफ प्रदर्शन किया था और किराये में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे.इस मुद्दे ने उस वक्त राजनीतिक रंग ले लिया, जब मनसे और शिवसेना यात्रियों का समर्थन करने लगे. रिक्शे पर हमले की कुछ घटनाएं भी हुई है.
चव्हाण ने प्रत्येक साल किराये में बढ़ोतरी करने की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि इसकी प्रत्येक दो साल बाद समीक्षा की जाएगी.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 19:16