ऑनर किलिंग : चार भाइयों ने की बहन की हत्या

ऑनर किलिंग : चार भाइयों ने की बहन की हत्या

शाजापुर (म.प्र.) : जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर बडोद में बीती रात झूठी शान की खातिर चार भाइयों द्वारा हमला करके प्रेम विवाह करने वाली अपनी बहन की हत्या करने और उसके पति एवं ससुर को घायल कर देने का मामला सामने आया है।

आगर की पुलिस अनुवभिागीय अधिकारी संध्या राय ने बताया कि बडोद में रहने वाली राजपूत परिवार की बीनू कुंवर (24) ने लगभग डेढ़ साल पहले अपने घर से भागकर पास ही रहने वाले जितेन्द्र दर्जी (28) से प्रेम विवाह कर लिया था। उनका चार माह का एक बच्चा भी है। ये लोग चार माह पहले ही वापस आकर बडोद में रहने लगे थे।

उन्होंने बताया कि कल शाम बीनू कुंवर के चार भाइयों खुशहाल सिंह, लाल सिंह, बहादुर सिंह एवं जगदीश सिंह ने अपने एक साथी रवि के साथ मिलकर जितेन्द्र दर्जी पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी दुकान पर बैठा था। हमले में घायल जितेन्द्र किसी तरह अपने घर की ओर भागा तथा उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी बीनू और उसके पिता कन्हैया वहां आए तो हमलावरों ने दोनों पर तलवारों से हमला करके उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।

संध्या राय ने बताया कि तीनों घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद उज्जैन भेजा गया, लेकिन रास्ते में बीनू की मौत हो गई, जबकि दोनों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 15:42

comments powered by Disqus