ऑनर किलिंग: भाई ने बहन, भांजे की ली जान

ऑनर किलिंग: भाई ने बहन, भांजे की ली जान

संतकबीरनगर : उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में झूठी शान की खातिर हत्या (आनर किलिंग) की एक घटना में एक युवक ने अपनी बहन तथा उसके 13 महीने के मासूम बच्चे की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दुधारा थाने के देवरिया गांव की एक युवती 28 वर्षीय सबीहा ने ढाई साल पहले फिरोज नाम के एक युवक से शादी करके उसके साथ मुंबई चली गई थी, जहां उसे एक बच्चा हुआ था। उन्होंने बताया कि परवेज 10 दिन पहले मुंबई जाकर बहन सबीहा और बहनोई फिरोज को वापस गांव लाया था और आज वह किसी बहाने से अपनी बहन तथा उसके 13 महीने के बच्चे को दसवां गांव ले गया तथा वहीं दोनों की चाकू से वार करके हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया है कि परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 15:56

comments powered by Disqus