Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 23:24
मुजफ्फरनगर : जिले के बुढ़ाना तहसील में झूठी शान के नाम पर हत्या के एक संदिग्ध मामले में एक 25 वर्षीय लड़की की उसके पिता और परिवार के चार अन्य सदस्यों ने हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) कल्पना सक्सेना ने आज यहां बताया कि पीड़िता का एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। पीड़िता के पिता नेपाल सिंह और चार अन्य संबंधियों- करमवीर, बिजेंद्र, सोनू और आशू ने बीती शाम गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में क्रुद्ध परिवार के सदस्यों ने लड़की के प्रेमी मानचंद (55) पर तेज हथियारों से हमला किया जिससे उसको गंभीर चोटे लगी।
कल्पना सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एक मामला पंजीकृत कर लिया गया है और जबकि आगे की जांच जारी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 23:24