'ओड़िशा के प्रति सहयोगकारी रहा केंद्र' - Zee News हिंदी

'ओड़िशा के प्रति सहयोगकारी रहा केंद्र'



भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दावा किया है कि केंद्र ओड़िशा के प्रति केंद्र का रूख सहयोगपूर्ण और सहानुभूतिपूर्ण रहा है और उसने राज्य के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की जैसा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आरोप लगाते हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं के एक चुनिंदा समूह के साथ संवाद के दौरान यह बात कही।

 

एक अन्य पार्टी नेता पी हरिचंदन के अनुसार सिंह ने कहा, केंद्र ने ओड़िशा के साथ कभी नाइंसाफी नहीं की। बल्कि वह तो राज्य के प्रति सहयोगकारी रहा। राज्य में नवीन पटनायक सरकार के खिलाफ केंद्रीय धनराशि के दुरूपयोग संबंधी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में जो कुछ हो रहा है उन्हें हर बात की जानकारी है।

 

हरिचंदन ने कहा, प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं को पीएमजीएसवाई, मनरेगा और अन्य केंद्र के प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर उचित निगरानी करने की सलाह दी। उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आरोप साबित हुए तो उपयुक्त समय पर कार्रवाई की जाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:45

comments powered by Disqus