ओड़िशा में अगले साल होगा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव

ओड़िशा में अगले साल होगा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव

वाराणसी : ओड़िशा में अगले वर्ष एक से तीन फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । इसमें कई देशों के बौद्ध धर्मावलम्बी भाग लेंगे। यह जानकारी ओड़िशा के पर्यटन मंत्री महेश्वर मोहंती ने आज यहां दी।

वाराणसी में आज से शुरू अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद मोहंती ने बताया कि बिहार व उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन ने पर्यटन की दिशा में नयी संभावनाओं को जन्म दिया है। इससे पर्यटन व्यवसाय को काफी बढ़ावा मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 09:49

comments powered by Disqus