Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 19:06
कोरापुट (ओड़िशा) : ओड़िशा के कोरापुट जिला स्थित कमीपादर जंगल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों ने नक्सली निरोधक अभियान के दौरान माओवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।
एसडीपीओ (लक्ष्मीपुर) वाई जगन्नाथ राव ने कहा, ‘‘इस अभियान में कोई भी घायल या हताहत नहीं हुआ है। माओवादियों ने वहां पर विस्फोटक जमा करके रखा हुआ था ताकि वे उसका भविष्य में उसका इस्तेमाल कर सकें।’’ बरामद किये गए सामग्री में 25-25 किलोग्राम की चार बारूदी सुरंगें, कम से कम एक देशी बंदूक, एक बंदूक की नाल, 25 मीटर तार, एक प्लास्टिक पात्र, बारूदी सुरंग बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन और रेडियो फ्लैश शामिल है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘बारूदी सुरंगें बहुत शक्तिशाली थीं और उन्हें मुख्यालय तक लाना सुरक्षित नहीं था। चारों बारूदी सुरंगों में वही पर विस्फोट कर दिया गया।’’ गत कुछ सप्ताहों के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने माओवादियों के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं और वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 19:06