Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 15:09
भुवनेश्वर : ओड़िशा के पीपिली सामूहिक बलात्कार कांड में रविवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पुलिस ने जतानी से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य की उसे तलाश है।
अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक आर सी बहेरा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक विशेष पुलिस दस्ते ने यहां से करीब 22 किलोमीटर दूर जतानी से मुख्य आरोपी प्रशांत प्रधान उर्फ पासी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को एक दलित लड़की के साथ बलात्कार के मामले में सीआईडी अपराध शाखा ने प्रधान और अन्य तीन आरोपियों की तस्वीरें जारी की थी जिसके अगले ही दिन यह गिरफ्तारी हुई।
बहेरा ने प्रधान की गिरफ्तारी को इस कांड के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि तीन अन्य आरोपियों-सुकांत प्रधान, पूर्ण चंद्र स्वैन और प्रेमानंद नायक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी बीच कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्तपाल की प्रशासनिक अधिकारी संजीता दास ने कहा, लड़की (पीड़िता) अब कोमा से अर्धकोमा की स्थिति में आयी है। उसके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही विशेषज्ञ समिति उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स ले जाने का फैसला किया है।
दलित लड़की के साथ 28 नवंबर, 2011 को ही चार लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया था लेकिन राज्य मानवाधिकार आयोग के दखल के बाद ही नौ जनवरी, 2012 को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 20:39