ओडिशा कांग्रेस मुख्यालय में हवलदार को पीटा

ओडिशा कांग्रेस मुख्यालय में हवलदार को पीटा

भुवनेश्वर : हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने कांग्रेस मुख्यालय गए एक पुलिस हवलदार की कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिटायी कर दी। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है।

यह घटना कथित तौर पर उस समय घटी जब हवलदार निमई चरण साहु ने कुछ लोगों को पकडने कांग्रेस भवन में प्रवेश किया। इन लोगों पर शहर में यात्रियों से भरी एक बस को आग लगाने का प्रयास करने का आरोप है।

साहु ने आरोप लगाया कि कि मुझे अकेला पाकर 10.12 लोगों ने पकड़ लिया और मेरी पिटायी कर दी। उन्होंने मेरे चेहरे और शरीर पर वार किया। इस घटना के बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छात्र कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में नवीन निवास के पास सड़क जाम किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 08:42

comments powered by Disqus