Last Updated: Monday, April 2, 2012, 04:25
भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने कहा कि वह कुछ माओवादियों को छोड़ने पर विचार रही है जैसा कि उन्होंने मांग की थी और साथ ही आशा जताई कि जल्द ही इतालवी बंधक संकट का अंत हो जायेगा।
इस बीच बीजू जनता दल के अपहरण किये गये विधायक के बारे में फैसला अभी नहीं हुआ है। उधर नक्सलियों ने बातचीत के प्रस्ताव का अभी तक जवाब नहीं दिया है।
नक्सलियों की मांगों पर विचार करने के लिये दो माओवादी मध्यस्थों द्वारा राज्य सरकार को दो दिन का समय दिये जाने के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जेल में बंद नक्सलियों को छोड़े जाने से लेकर सभी शर्तो का अध्ययना किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि माओवादियों ने विभिन्न जेलों में बंद 40 नक्सलियों को छोड़ने की मांग की है, इसलिये व्यापक जांच में समय लगेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 09:57