ओडिशा में अवैध खनन मामले की जांच शुरू - Zee News हिंदी

ओडिशा में अवैध खनन मामले की जांच शुरू

 

क्योंझर : केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमबी शाह के नेतृत्व में नियुक्त शाह आयोग ने गुरुवार को ओडिशा में अवैध खनन के मामले की आज औपचारिक तौर पर जांच शुरू कर दी। आयोग ने क्योंझर और सुंदरगढ़ जिले के अधिकारियों के अलावा रेलवे, ‘इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ तथा वन अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है।

 

क्योंझर के जिलाधीश डीवी स्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि हमनें दस्तावेज मुहैया करवाए हैं और बैठक के दौरान आयोग की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभागीय वन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक और दक्षिण पूर्व रेलवे के सतर्कता अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। आयोग के सदस्यों द्वारा क्योंझर जिले के जोडा इलाके और सुंदरगढ़ जिले के कोइडा इलाके का दौरा करने का कार्यक्रम है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 21:41

comments powered by Disqus