Last Updated: Monday, September 10, 2012, 11:31

भुवनेश्वर : ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस के बंद से सोमवार को जनजीवन प्रभावित रहा। सड़कों पर परिवहन के सार्वजनिक साधन नहीं दिखे और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। कांग्रेस ने पिछले सप्ताह यहां एक पार्टी रैली के दौरान उसके कार्यकर्ताओं पर हुई कथित पुलिस ज्यादती के विरोध में एक दिन के बंद का आह्वान किया था। कई शहरों में यातायात के सार्वजनिक साधन बुरी तरह प्रभावित रहे। सड़कों पर बसें व टैक्सियां नहीं दिखीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रेल लाइन पर धरने के चलते कई रेलवे स्टेशनों पर रेल परिचालन प्रभावित रहा।
राजधानी भुवनेश्वर में बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशनों व सरकारी और निजी कार्यालयों के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर धरना दे रहे थे। पुलिस उपायुक्त नितिनजीत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के करीब 20 कार्यकर्ताओं को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस द्वारा नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ निकाली गई रैली के हिंसक हो जाने से प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 100 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के कथिततौर पर बैरिकेड तोड़ने व पुलिस पर हमला करने पर उन्हें तितर-बितर करने के लिए उन पर पानी की बौछार, आंसू गैस के गोलों व लाठियों का इस्तेमाल किया था।
पुलिस का कहना है कि विधानसभा के बाहर भीड़ के तोड़फोड़ करने पर उसने बल प्रयोग किया। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के बल प्रयोग किया। गुरुवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 11:31