ओवैसी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन

ओवैसी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन

हैदराबाद : अपने कथित नफरत भरे भड़काने वाले भाषण के लिए विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे संदिग्ध एमआईएम समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी और कुछ मीडियाकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद ऐतिहासिक चारमीनार के आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है।

पुलिस ने कहा कि चारमीनार के करीब मक्का मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितरबितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया है। स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है और अब यहां शांति है।’

पुलिस पथराव की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है। शर्मा ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस निश्चय ही कार्रवाई करेगी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऐहतियातन पुराने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त सघन कर दी गई है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 18:54

comments powered by Disqus