Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 13:01

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश की एक अदालत ने मंगलवार को मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की न्यायिक हिरासत पांच फरवरी तक के लिए बढ़ा दी। ओवैसी को घृणास्पद भाषण देने के मामले में हिरासत में लिया गया है। ओवैसी की 14 दिन की हिरासत अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई इसलिए पुलिस ने उन्हें यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल में मुंसिफ मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था।
अदालत ने दो और सप्ताह के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। इसके बाद ओवैसी को निर्मल से करीब 90 किलोमीटर दूर आदिलाबाद शहर की जिला जेल में भेज दिया गया।
ओवैसी को बीते महीने निर्मल में एक आम सभा के दौरान घृणास्पद बयान देने के बाद पुलिस ने आठ जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।
हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ओवैसी पर राजद्रोह, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने व आपराधिक षडयंत्र के आरोप लगाए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 13:01