Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 16:42

नई दिल्ली: आन्ध्रप्रदेश के विधायक और एमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी के कथित साम्प्रदायिक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने ओवैसी के भाषण को अत्याधिक आपत्तिजनक बताया और इस बारे में केन्द्र की चुप्पी पर सवाल उठाया।
ओवैसी की गिरफ्तारी के साथ आन्ध्रप्रदेश विधानसभा की उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हुए सिन्हा ने कहा कि एमआईएम के इस नेता पर भविष्य में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
ओवैसी एमआईएम के लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। उन पर आरोप है कि पिछले सप्ताह आदिलाबाद में एक सार्वजनिक भाषण में उन्होंने एक समुदाय विशेष के विरूद्ध अपमानजनक और भड़काउ बातें कहीं थीं।
सिन्हा ने इस बात पर हैरानी जताई कि ओवैसी के आपत्तिजनक बयान के बारे में कांग्रेस और आन्ध्रप्रदेश सरकार चुप क्यों हैं।
उन्होंने कहा, कांग्रेस की चुप्पी इस बात का सुबूत है कि अल्पसंख्यक साम्प्रदायिकता के प्रति उसकी विकृत मानसिकता है।
भाजपा नेता ने कहा कि ओवैसी की भड़काउ बातें कानून, संविधान की भावना और सामाजिक मूल्यों के विरूद्ध हैं। उन्होंने जो कुछ कहा वह ऐसा ज़हर है जो साम्प्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देगा, इसलिए उनके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई किया जाना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 16:42