Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 22:55

चेन्नई : अपने आदर्श नेताओं में से एक ईवीआर रामास्वामी के नक्शेकदम पर चलते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने आज संकल्प लिया कि सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ विरोध जताने के लिए वह काली कमीज ही पहनेंगे।
पूर्व में, 88 वर्षीय करुणानिधि ने जयललिता सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ काले कपड़े पहन कर कल शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया और घरों घर पर्चे वितरण के अभियान का फैसला किया गया। पार्टी का कहना है कि मानव श्रृंखला बनाने की अनुमति पुलिस ने नहीं दी।
करुणानिधि ने पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में कहा है, ‘मैंने घोषणा की थी कि हम शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाएंगे। तब मैंने काली कमीज पहनने की योजना बनाई थी। लेकिन इस सरकार ने अनुमति नहीं दी। कोई बात नहीं। मैं इस सरकार की नीतियों के विरोध में आज से काली कमीज पहनूंगा। इसे हमेशा पहनूंगा।’ पेरियार के नाम से लोकप्रिय ईवीआर रामास्वामी जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों के विरोध में दशकों तक चले अपने संघर्ष के दौरान विरोध स्वरूप काली कमीज पहनते थे। तब से तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारों में काली कमीज पहनना अवज्ञा का प्रतीक बन गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 22:55