...और अब ममता बोलीं, `वैरी बैड, वैरी सैड`

...और अब ममता बोलीं, `वैरी बैड, वैरी सैड`

...और अब ममता बोलीं, `वैरी बैड, वैरी सैड`कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एलपीजी सिलिंडरों की कीमतों में 11.42 रुपए के इजाफे को ‘बहुत बुरा और बहुत अफसोसजनक (वैरी बैड वैरी सैड)’ करार दिया। बनर्जी ने अपनी ‘फेसबुक’ पेज पर लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि संप्रग-दो शासनकाल में आम आदमी के हितों को प्रभावित कर कितनी दफा कीमतों में इजाफा किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘आज एक बार फिर केंद्र सरकार ने एलपीजी कीमतों में 11.42 रुपए प्रति सिलिंडर का इजाफा कर दिया है। यह बहुत ही बुरा और बहुत ही अफसोसजनक है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 22:05

comments powered by Disqus