Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 20:20
कुड्डालूर (तमिलनाडु) : एक नौका दौड़ का उद्घाटन करने गए तमिलनाडु के पर्यावरण मंत्री एम सी संपत आज तकरीबन आधे घंटे तक बीच समुद्र में फंसे रहे। पुलिस उप-निरीक्षक वी बालाकृष्णन ने कहा कि जिस नौका में संपत सवार थे उसके इंजन में खराबी आ जाने की वजह से उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा।
बालाकृष्णन ने कहा कि मंत्री एक नौका दौड़ का उद्घाटन करने के लिए बीच समुद्र में गए थे। एक मछुआरे की नाव से उन्हें वापस लाया गया। समुद्र तट पर वापस आने के बाद मंत्री ने कहा कि इंजन में अचानक से खराबी आ गयी थी, बाकी कोई समस्या नहीं थी। मुख्यमंत्री जयललिता के 65वें जन्मदिन के मौके पर अन्नाद्रमुक की स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित नौका दौड़ में कम से कम 80 नौका ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 20:20