कंधमाल दंगा मामले में 25 बरी

कंधमाल दंगा मामले में 25 बरी

कंधमाल दंगा मामले में 25 बरीफूलबनी (ओडिशा): वर्ष 2008 में उड़ीसा के कंधमाल सांप्रदायिक दंगे में कथित तौर पर शामिल 25 लोगों को स्थानीय अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया ।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीएन मिश्रा ने दंगा एवं आगजनी के आरोपित 25 लोगों को बरी कर दिया । अभियोजन के मुताबिक काकादाबड़ी गांव के चित्रसेन दिगाल ने दारिंगबाडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । उन्होंने प्राथमिकी में कहा था कि हथियारबंद बदमाशों ने कंधमाल दंगे के दौरान 28 सितम्बर 2008 को उनके गांव के कुछ घरों में आग लगा दी थी जिसमें उनका घर भी शामिल था ।

अतिरिक्त लोक अभियोजक एस महापात्र ने कहा कि प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए दारिंगबाडी थाने ने सुमंत डिगाल और 24 अन्य को गिरफ्तार किया था ।

विहिप नेता लक्ष्मणानंद सरस्वती की 23 अगस्त 2008 को जलेशपाता आश्रम में हत्या के बाद आदिवासी बहुल कंधमाल में दंगे भड़क गए थे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 18:58

comments powered by Disqus