Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 15:34
फुलबनी (ओडिशा) : ओड़िशा के कंधमाल जिले में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजरुन बारिक ने आज बताया कि दडामहा की कक्षा सात की छात्रा खेल देखने गुरूवार की रात सीमानबाड़ी गांव गयी थी तभी युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
बारिक ने कहा कि जैसे ही लड़की ने शोर मचाने लगी युवकों ने उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि लड़की का शव मसानिपाड़ा गांव के निकट सड़क किनारे पाया गया। क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना से लोग काफी दहशत में हैं। दारिंगबाड़ी लोक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम किया गया और लड़की के पिता की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज कर ली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 15:34