Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 23:21
फुलबनी (ओडिशा) : ओडिशा के कंधमाल में 2008 की हिंसा के 64 आरोपियों ने गुरुवार को एक स्थानीय अदालत में समर्पण कर दिया, हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई।
न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) जी. उदयगिरी ने ओडिशा उच्च न्यायालय के एक आदेश को आधार बनाकर आरोपियों को जमानत दी। अदालत ने इन सभी आरोपियों से कहा कि वे हर सुनवाई को अदालत में उपस्थित रहें। इन्हें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 23:21