कक्कड़ की महिला मित्र का बयान रिकॉर्ड - Zee News हिंदी

कक्कड़ की महिला मित्र का बयान रिकॉर्ड

 

मुंबई : फिल्म निर्माता बनने की चाहत रखने वाले दिल्ली के करन कुमार कक्कड के अपहरण के मामले में पुलिस ने उनकी मॉडल सह अभिनेत्री ‘महिला मित्र’ के साथ पूछताछ की है जबकि जांचकर्ताओं को संदेह है कि उनकी हत्या की जा चुकी है।

 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि अभिनेत्री रोजलिन खान का बयान रिकॉर्ड किया गया है जबकि वह कक्कड के उन मित्रों में शामिल थीं जो फिल्म उद्योग में अपना भाग्य आजमाना चाहती थी।

 

इससे पहले 12 अप्रैल को अमबोली पुलिस ने मॉडल सह अभिनेत्री सिमरन सूद को अपने तीन साथियों विजय पलांडे, धनंजय शिंदे और मनोज गजकोश की मदद से कथित रूप से कक्कड़ का अपहरण करने के लिये गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 23:23

comments powered by Disqus