Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 23:18
अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने से 2001 में आज ही के दिन आये भूकंप की यादें ताजा हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि देर शाम रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र कच्छ के भाचउ तालुका से 11 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में रहा।
अधिकारियों के अनुसार इस बार जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि हाल ही में भाचउ में हल्के झटके महसूस किए गए थे पर उनकी तीव्रता शनिवार शाम अधिक हो गई। 26 जनवरी 2001 को रिक्टर पैमाने पर 7.7 की तीव्रता से भूकंप आया था जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गयी थी और चार लाख घर तबाह हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 23:18