Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 16:23
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को गोलीबारी कर पत्नी की हत्या करने वाले तथा ससुर को घायल करने वाले आरोपी ने एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पवन कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक रेलवे स्टेशन के नजदीक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पवन कुमार का शव राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बुधवार सुबह मिला, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली।
कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के बाहर मंगलवार को नाराज पति द्वारा गोली मारे जाने के कारण उसकी 25 वर्षीय पत्नी दीप्ति की मृत्यु हो गई थी, तथा उसके ससुर बिशन दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोली लगने के बाद दीप्ति को दीपक मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। दास को दो गोली लगी थी। उनका गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब वह खतरे से बाहर हैं।
कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के बाहर पत्नी दीप्ति तथा ससुर बिशन दास को गोली मारने के बाद पवन कुमार (30) घटनास्थल पर अपनी राइफल, कुछ गोलियां तथा स्टेशन के बाहर खड़ी अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गया था और मंगलवार से ही फरार चल रहा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 16:23