कद्दावर नेता होता तो CM बनता : शिवपाल

कद्दावर नेता होता तो CM बनता : शिवपाल

कद्दावर नेता होता तो CM बनता : शिवपाल बलिया (उप्र.) : उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि यदि वे पार्टी के कद्दावर नेता होते तो प्रदेश के मुख्यमंत्री होते।

संवाददाताओं द्वारा सपा सरकार के मंत्रिपरिषद में पिछले बार के मुकाबले बलिया जिले से कम प्रतिनिधित्व के उल्लेख में पूछे गए सवाल पर कि वे पार्टी के कद्दावर नेता हैं, हस्तक्षेप क्यों नहीं करते, इसपर शिवपाल ने कहा, ‘यदि मैं पार्टी में कद्दावर नेता होता तो मुख्यमंत्री होता।’ इस मौके पर उनके साथ ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप और पार्टी के कई विधायक भी मौजूद थे।

राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘राहुल के करिश्माई नेता होने की छवि बिहार, उत्तर प्रदेश और हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में खत्म हो गई है।’ शिवपाल ने जोर देते हुए कहा, ‘राहुल कुछ भी प्रयास कर लें, वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में वे कांग्रेस को पुन: सत्ता तक नहीं पहुंचा पाएंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 21:17

comments powered by Disqus