Last Updated: Monday, November 19, 2012, 22:15

नई दिल्ली : कनाट प्लेस के समीप कस्तूरबा गांधी मार्ग पर सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में एक सुरक्षा गार्ड मारा गया । इस इमारत में कई वाणिज्यिक संस्थानों के कार्यालय हैं ।
आग सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर कस्तूरबा गांधी मार्ग पर 50 मीटर उंची 15 मंजिला इमारत हिमालय हाउस में लगी। आग को बुझाने के लिए 32 दमकल गाड़ियों को भेजा गया ।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक ए के शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत से सुरक्षा गार्ड का शव निकाल लिया गया है । वह संभवत: आग लगने के समय सो रहा था और इमारत से बाहर नहीं निकल सका। दो गाडरे को सुरक्षित निकाल लिया गया ।
मारे गए सुरक्षा गार्ड की पहचान 52 वर्षीय जय भगवान के रूप में की गयी है । उसका शव आठवें तल से बरामद किया गया है । एक अन्य सुरक्षा गार्ड शिव कुमार को छठे तल से जबकि राज कुमार को 11वें तल से निकाला गया। शर्मा ने बताया कि इमारत में 12 दमकल प्रणालियां हैं लेकिन हमें पक्का पता नहीं है कि वे काम कर रही थीं या नहीं ।
आग इमारत के तीसरे तल में लगी और जल्द ही चौथे, पांचवें , छठे , सातवें और आठवें तल तक फैल गयी। दोपहर के आसपास आग पर काबू पा लिया गया । इमारत से धुएं के काले बादलों का गुबार उठ रहा था और बचावकर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है जो संभवत: बिजली की किसी खराबी के कारण लगी है । (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 09:48