Last Updated: Monday, November 28, 2011, 12:58

चेन्नई : टू जी मामले में अपनी बेटी कनिमोझी को जमानत मिलने से द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने प्रसन्नता जताई और कहा कि उनके यहां पहुंचने पर पार्टी भव्य स्वागत समारोह का आयोजन करेगी।
करूणानिधि ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं खुश हूं कि कनिमोझी को जमानत मिल गई है। अदालत से जमानत मिलने के तुरंत बाद उसने मुझसे बात की और हम काफी प्रसन्न हैं। कनिमोई 20 मई को तिहाड़ जेल आई थीं और तब से करूणानिधि उनसे तीन बार मिल चुके हैं।
यह पूछने पर कि क्या पार्टी में उन्हें नया पद दिया जाएगा, तो उन्होंने कहा, मैं तानाशाह नहीं हूं। कनिमोझी को नया पद देने का निर्णय पार्टी करेगी। कनिमोझी को टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में कथित भूमिका के लिए मई में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें एवं चार अन्य को जमानत दे दी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 18:29