Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 14:11

कन्नौज: यूपी के कन्नौज लोकसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया। उनके पति अखिलेश यादव ने तीन साल पहले लोकसभा की दो सीटें जीती थीं। पहली सीट उन्होंने फिरोजाबाद की छोड़ी जहां डिंपल हार गईं और दूसरी कन्नौज की सीट अखिलेश ने सीएम बनने के बाद छोड़ी है जहां से डिंपल ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है।
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के लिए 24 जून को उपचुनाव होने जा रहा है और बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। अखिलेश इसी सीट से सांसद थे, लेकिन यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें कन्नौज की सीट छोड़नी पड़ी।
2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश ने फिरोजाबाद और कन्नौज की सीट जीत ली थी और बाद में फिरोजाबाद सीट को छोड़ दिया था। डिंपल ने उस वक्त खाली हुई फिरोजाबाद सीट से भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर से लोकसभा चुनाव हार गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 14:11