कबीर ने ममता का माखौल उड़ाया - Zee News हिंदी

कबीर ने ममता का माखौल उड़ाया


कोलकाता : कार्टून प्रकरण को लेकर एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आलोचकों में एक और नाम शामिल हो गया है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ही सांसद व गायक कबीर सुमन ने एक गाने को संगीतबद्ध किया है, जिसमें राज्य सरकार का माखौल उड़ाया गया है। ममता बनर्जी और तृणमूल के कुछ अन्य नेताओं का कार्टून वितरित करने के आरोप में जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अम्बिकेश महापात्र को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया। समाज के सभी तबके के बुद्धिजीवियों ने इसकी अलोचना की और कहा कि वे राज्य सरकार के कदम से 'डरे' हुए हैं। महापात्र का हालांकि दावा है कि उन्होंने मजाक के तौर पर यह कार्टून अपने दोस्तों को भेजा था।

 

तृणमूल सांसद सुमन ने राज्य सरकार का माखौल उड़ाते हुए 'हंसी निये ठाको' (मुस्कुराहट के साथ जियो) बोल वाला बांग्ला गीत संगीतबद्ध किया है। गीत के आगे के बोल हिन्दी में कुछ इस तरह हैं, मुस्कुराते चेहरे के साथ जिएं। यहां तक कि दर्द में भी बंगाल के लोगों को मुस्कुराना चाहिए। बच्चे को पहली बार भोजन कराते वक्त हंसें.. बच्चा भी हंसी का मतलब समझता है। आपको इस पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। हर कोई आसानी से हंसता है। सुमन ने कहा कि मैं फसबुक पर हूं और अपनी मुस्कुराहट के साथ खुश हूं। मेरा दिन भी आएगा, मुझे अपनी मुस्कुराहट बढ़ाने दें। हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

सुमन पहले भी राज्य सरकार के कई कदमों पर गानों के जरिये और अपने ब्लॉग पर कलम चला चुके हैं। तृणमूल से सुमन के रिश्ते पार्टी नेताओं के एक धड़े के बीच कथित भ्रष्टाचार को लेकर उनके आवाज उठाने के बाद तनावपूर्ण हो गए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 15:25

comments powered by Disqus