Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 21:04

श्रीनगर : संसद हमला मामले में फांसी पर चढ़ाये गये अफजल गुरू की याद में श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में जेकेएलएफ संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट की कब्र के पास एक कुतबा (समाधि लेख) लगाया गया है।
अफजल को फांसी दिये जाने की तारीख बताने वाला काले पत्थर का यह कुतबा आज सुबह कब्रिस्तान में देखा गया। बीते 20 वषरें में इस कब्रिस्तान में कई आतंकवादियों सहित दर्जनों युवाओं को सुपुर्द ए खाक किया गया है।
फरवरी 1984 को तिहाड़ जेल में फांसी के तख्ते तक पहुंचे भट की कब्र के पास यह कुतबा लगाया गया है। इस कुतबे पर उर्दू में लिखा गया है कि देश के शहीद अफजल गुरू के अवशेष भारत सरकार के पास हैं जिनका (यहां सुपुर्द ए खाक करने के लिए) इंतजार है। ईदगाह कब्रिस्तान घाटी में आतंकवाद की शुरूआत के समय बनाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 21:04