Last Updated: Friday, July 5, 2013, 23:01

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज दावा किया कि नीतीश सरकार की ‘बढ़ती अलोकप्रियता’ के बीच वह कभी भी गिर सकती है। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जदयू को सत्ता से बाहर करने के लिए लोगों को एकजुट करें।
उन्होंने यहां राजद के 17वें स्थापना दिवस समारोह पर पार्टीजनों को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीतीश सरकार काफी अलोकप्रिय हो गयी है और इसके खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है।’ लालू ने अपने को महाभारत का अर्जुन बताते हुए कहा, ‘राजद के सेनापति के रूप में मैं आप लोगों से जमीनी स्तर पर जाकर कड़ी मेहनत करने के लिए कह रहा हूं ताकि जदयू सरकार को सत्ता से हटाया जा सके और आपकी अपनी पार्टी को सत्ता में वापस लाया जा सके।’ राजद प्रमुख ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की पिछले माह महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में हुई भारी जीत ने आम चुनाव से पहले पार्टी कार्यकताओं में जोश भर दिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर ‘सत्ता के लोभ’ के कारण एक के बाद एक सहयोगियों को दगा देने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश ने जो भी राजनीतिक ऊंचाई हासिल की है, वह उनके कारण है। लालू ने कहा, ‘मैं नीतीश को इस ऊंचाई तक ले गया लिहाजा मैं उनकी हर चाल जानता हूं।’
भाजपा नीत राजग से पिछले माह जदयू के नाता तोड़ने का जिक्र करते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगी से नाता इसलिए तोड़ लिया क्योंकि उन्हें लगा कि अब गठबंधन भागीदार को प्रसन्न रखने की कोई जरूरत नहीं है तथा उनकी पार्टी अपने बूते पर सत्ता में बनी रह सकती है।
प्रसाद ने इस अफवाहों को गलत बताया कि कुछ राजद विधायक पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हो सकते हैं। राजद प्रमुख ने बगहा में पुलिस फायरिंग घटना की भर्त्सना की जिसमें थारू जनजाति के छह लोग मारे गये थे। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
लालू ने पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार की झारखंड में माओवादियों द्वारा घात लगा कर किये गये हमले में शहीद हो जाने पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने संवेदना व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 23:01