कमल चौहान को नहीं जानते असीमानंद - Zee News हिंदी

कमल चौहान को नहीं जानते असीमानंद

पंचकूला (हरियाणा) : समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद ने आज कमल चौहान को जानने से इंकार किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चौहान को विस्फोट मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया था।

 

असीमानंद ने यहां विशेष एनआईए अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कमल चौहान को नहीं जानता।’ पूर्व में विस्फोटों में अपनी भूमिका से इंकार कर चुके असीमानंद से जब पूछा गया कि क्या वह कमल चौहान को जानते हैं, उन्होंने कहा कि वह उसे नहीं जानते। असीमानंद ने आरोप लगाया, ‘यह एनआईए का षड्यंत्र है।’

 

एनआईए के विशेष अभियोजक आरके हांडा ने अदालत के बाहर बताया कि समझौता मामले में सुनवाई 7 मार्च तक के लिए टाल दी गई है। हांडा ने कहा कि एनआईए के विशेष न्यायाधीश सुभाष मेहला छुट्टी पर हैं , अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही की अदालत ने मामले को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया।

 

उन्होंने बताया, ‘आज असीमानंद और एक अन्य आरोपी लोकेश शर्मा के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर दलील होनी थी, लेकिन अब यह अगली सुनवाई में होगी।’ गत 14 फरवरी को नोएडा से अपनी गिरफ्तारी के बाद कमल चौहान ने दावा किया था कि उसने 2007 में समझौता एक्सप्रेस में बम रखा था। इस घटना में 68 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे। चौहान ने यह बयान मीडिया के सामने उस समय दिया था जब उसे पंचकूला की अदालत में बंद कमरे में सुनवाई के लिए ले जाया जा रहा था। अदालत ने उसे पूछताछ के लिए 24 फरवरी तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 15:34

comments powered by Disqus