`कमल हासन को भारी पड़ी चिदंबरम की तारीफ`

`कमल हासन को भारी पड़ी चिदंबरम की तारीफ`

`कमल हासन को भारी पड़ी चिदंबरम की तारीफ`चेन्नई : कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम पर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म के अभिनेता द्वारा देश छोड़ने की धमकी के बाद उनके समर्थक एक बार फिर लामबंद हो गए हैं। इस बीच विश्वरूपम मामले को राजनीतिक रंग देते हुए डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि ने सवाल उठाया है कि कहीं कमल हासन को चिदंबरम की प्रशंसा तो भारी नहीं पड़ रही है।

करुणानिधि ने तमिलनाडु सरकार से सवाल किया है कि वह विश्वरूपम मुद्दे पर क्यों खामोश हैं और विवाद खत्म करने के लिए पहल क्यों नहीं कर रही हैं? उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने चिदंबरम की जमकर प्रशंसा की थी और उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार तक बता दिया था। उन्होंने कहा था कि आज देश में कई आर्थिक जानकार हैं, इनमें से चिदंबरम अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन्हें (चिदंबरम को) एक और अहम जिम्मेदारी (प्रधानमंत्री पद) भी मिल सकती है।

अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक को लेकर अभिनेता-निर्माता कमल हासन ने भावुक होते हुए बुधवार को कहा था कि तमिलनाडु सरकार नहीं चाहती है कि वे राज्य में रहें और इसके बाद वह अपने लिए देश या विदेश में किसी ‘धर्मनिरपेक्ष’ स्थान की तलाश कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 11:30

comments powered by Disqus