Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 10:40
चंडीगढ़ : हरियाणा के करनाल जिले में सचखंड एक्सप्रेस में सहयात्रियों द्वारा कथित तौर पर बुरी तरह पीटे जाने से घायल फ्रांसीसी नागरिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। फ्रांसीसी नागरिक फ्रैंक विलफ्रेड (23) को नाजुक हालत में करनाल से पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ लाया गया था। बुरी तरह घायल फ्रैंक की बुधवार रात पीजीआईएमईआर में मौत हो गई।
बताया जाता है कि फ्रैंक को सहयात्रियों ने बुरी तरह पीटा और उनका सामान छीनकर रविवार को करनाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया। रेलवे पुलिस बल के जवानों ने फ्रैंक को अचेतावस्था में पाया और करनाल के अस्पताल ले गए। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआईएमईआर भेज दिया।
रेलवे पुलिस ने इस सिलसिले में बाद में ट्रेन टिकट जांचकर्ता (टीटीई) मनोज कुमार को मामले की रिपोर्ट नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया। उनके पास से फ्रैंक का सामान भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पूछताछ के दौरान टीटीई ने बताया कि उन्होंने फ्रांसीसी नागरिक को रेलगाड़ी में नहीं देखा था। लेकिन पुलिस के अनुसार, टीटीई के पास से मिला फ्रैंक का सामान उनके दावे की पुष्टि नहीं करता। रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक वी. कामराजा ने कहा कि रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वहीं, पीजीआईएमईआर के डॉक्टरों का कहना है कि बुधवार को मौत से पहले फ्रैंक तीन दिन तक कोमा में रहे। सचखंड एक्सप्रेस महाराष्ट्र में नांदेड़ से पंजाब में अमृतसर के बीच चलती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 18:53