करुणानिधि के खिलाफ अवमानना अर्जी दायर

करुणानिधि के खिलाफ अवमानना अर्जी दायर

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि और द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ एवं एक क्षेत्रीय द्वैमासिक पत्रिका के अधिकारियों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक लेख छापने के लिए यहां की स्थानीय अदालत में अवमानना याचिका दायर की है। प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में नगर लोक अभियोजक ने ‘मुरासोली’ के संपादक एस. सेल्वम पर अभियोजन चलाने की मांग की।

मुखपत्र के 23 अगस्त के अंक में मंत्रियों द्वारा फाइलों को मंजूरी देने में परिवार के कथित हस्तक्षेप पर करुणानिधि की टिप्पणी प्रकाशित करने के लिए अभियोजन चलाए जाने की मांग की गई। उन्होंने ‘आनंद विकातन’ के मुद्रक, प्रकाशक और संवाददाता के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की । 22 अगस्त 2012 को छपे एक लेख के सिलसिले में कार्रवाई की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि करुणानिधि ने मंत्री गोकुला इंदिरा के खिलाफ टिप्पणी की थी जो मुरासोली के 23 अगस्त के अंक में छपा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 22:06

comments powered by Disqus